सीए डीडी खंडेलवाल को परशुराम पुरस्कार
लातूर में खंडेलवाल ब्राह्मण समाज का अधिवेशन
* प्रदेश अधिवेशन में अमरावती का सीना चौडा
अमरावती/दि.13 – अपने चार्टर्ड अकाउंटंट के प्रोफेशन को भली भांति सहेजते, संवारते हुए समाज को भी समय देनेवाले अमरावती के प्रसिद्ध और खंडेलवाल ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सीए दामोदर द्वारकाप्रसाद खंडेलवाल काछवाल को खंडेलवाल ब्राह्मण समाज के सर्वोच्च सम्मान श्री भगवान परशुराम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. महाराष्ट्र प्रदेश खांडल विप्र संगठन द्वार लातूर में आयोजित अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल बोचीवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ताराचंद चोटिया, महासभा कार्याध्यक्ष कमल सेवदा, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण (रुथला) खंडेलवाल, कार्याध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चोटिया, महासचिव शांतिलाल काछवाल, प्रदेश संरक्षक रामेश्वर खांडिल गुरुजी, मदनगोपाल निढानिया, बंकटलाल रिनवा, सम्मेलन के संयोजक और महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष संतोष पीपलवा, संरक्षक सुनील चोटिया, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अनिल नव्हाल, मध्यप्रदेश अध्यक्ष संजय बस्सीवाल, लातूर शाखा सभा अध्यक्ष संजय रुथला, हितैषी के संपादक राधेश्याम शर्मा, हैदराबाद शाखा अध्यक्ष श्रीनिवास रिनवा, केशव रिनवा, पुणे शाखा सभा के सतीश चोटिया, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभा पीपलवा, कोषाध्यक्ष रेखा पीपलवा, बाबूलाल निढानिया, मंचेरियाल शाखा के राधेश्याम रिनवा, रामकुमार रिनवा और अन्य मान्यवर के हस्ते उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ.
इस समय महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता पीपलवा, अमरावती महिला शाखा सभा संरक्षक सीमा खंडेलवाल काछवाल, अमरावती शाखा के सचिव दिलीप पीपलवा उपस्थित थे. करतल ध्वनि के बीच उन्हें सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अकोला के दिवंगत विधायक गोवर्धन शर्मा काछवाल, पुणे के जीडी शर्मा, यवतमाल के खेतूलाल शर्मा रूथला को परशुराम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह भी बता दे कि सीए खंडेलवाल को हाल ही में राज्यपाल ने अमरावती की शतायुषी संस्था शासकीय ज्ञान विज्ञान संस्था का अशासकीय संचालक मनोनीत किया है. परशुराम सम्मान पानेवाले वे सबसे युवा हैं.
* सराहा गया उपलब्धियों को
सीए खंडेलवाल ने अमरावती सीए शाखा अध्यक्ष का पद बखूबी निभाया. उनके नेतृत्व में अमरावती में चार्टर्ड अकाउंटंट का राष्ट्रीय सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता से संपन्न हुआ. ऐसे ही सीमित समाजबंधु को साथ लेकर दामोदर काछवाल ने सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर आदर्श प्रस्तुत किया था. समाज के समय-समय पर हुए आयोजनों में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. वे अंबानगरी में परशुराम शोभायात्रा आयोजनों के संयोजक और सहसंयोजक रहे हैं. सामाजिक क्ष्ेत्र में नये आयाम जोडनेवाले खंडेलवाल का व्यापक रूप से अभिनंदन हो रहा है. अंबानगरी की क ई सामाजिक संस्था ने उनका स्वागत सत्कार किया है, शुभ कामनाएँ दी है. सोमवार सुबह से ही सीए खंडेलवाल को बधाई का तांता लगा है.