अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुर रेलवे में परशुराम जन्मोत्सव सादगी से

कल सुबह आरती

* पहलगाम हमले के कारण अन्य सभी आयोजन रद्द
चांदुर रेलवे/दि.29– ठीक सप्ताहभर पहले हुए पहलगाम हमले के दु:ख में यहां विप्र समाज ने कल 30 अप्रैल को परशुराम जयंती सादगी से मनाने का ऐलान किया. जन्मोत्सव अंतर्गत अन्य सभी कार्यक्रम रद्द किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि सबेरे 8.30 बजे राम मंदिर में पूजा और आरती रखी गई है. उपरांत सबेरे 10 बजे बालासाहब ठाकरे चौक में प्रसाद के रूप में शरबत का वितरण किया जायेगा. परशुराम जन्मोत्सव समिति ने सभी विप्र बंधुओं से उपस्थिति का अनुरोध किया है.

 

Back to top button