नेभनानी, देशमुख, खंडेलवाल व पांडे के हाथों होगा परशुराम जन्मोत्सव का पूजन

अमरावती/दि.7- आगामी 10 मई को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव निमित्त भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस शोभायात्रा का प्रारंभ अंबापेठ स्थित श्रीराम मंदिर से होगा. जहां पर ख्यातनाम उद्योजक व समाजसेवी नानकराम नेभनानी, युवा उद्योजक रोहित देशमुख, वीर हनुमानजी कन्स्ट्रक्शन के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल तथा एगमार्क एम्पोरियम के संचालक बालकिसन पांडे के हाथों होगा.
इस शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु अभा ब्राह्मण महासंघ द्वारा विभिन्न कार्य समितियों का गठन किया गया है. साथ ही ब्राह्मण समाज की सभी शाखाओं से संपर्क करते हुए आवश्यक सहयोग भी मांगा जा रहा है. साथ ही इस शोभायात्रा के आयोजन को भव्य-दिव्य बनाने हेतु अभी से तमाम तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है और सभी समिति के पदाधिकारी अपने-अपने कामों का जिम्मा संभाल रहे हैं.