अमरावतीमहाराष्ट्र

परसोडी चौफूली हादसों का बन रहा हॉटस्पॉट

तीन महीने में 6 हादसे, सडक पर अवैध अतिक्रमण

धामणगांव रेलवे/दि.22-बिना किसी अनुमति के दुकान स्थापित करना, सडक पर अवैध तरीके से भारी वाहन खडे करना आदि विविध कारणों से परसोडी चौफुली हादसे का हॉटस्पॉट बना है. गत तीन महीने में यहां पर छोटी-बडी 6 दुर्घटनाएं हुई है. धामणगांव-हिंगणगांव यवतमाल-मंगरूल दस्तगीर इन चारों मार्ग पर परसोडी यह चौराहा है. विगत कुछ दिनों से सरस्वति नगर के प्लॉट क्र.1.धारक ने रहिवासी प्लॉट पर अपनी दुकान लगाई है. इस दुकान के लिए ग्रामपंचायत से कोई अनुमति नहीं लेने की जानकारी है. इसी तरह इस रास्ते पर ओवरलोडेड वाहन खडे रहने से यातायात में दिक्कतें निर्माण हो रही है. इतनाही नहीं तो सडक पर अतिक्रमण भी हुआ है. परसोडी चौराहे पर दुकानदार ने अतिक्रमण करने से कोई वाहन दिखाई नहीं देता. जिसकी वजह से सामने से आने वाली दुपहिया और विपरित दिशा से आने वाले भारी वाहन की टक्कर होकर हादसे हो रहे है. इस चौफुली पर परसोडी, यवतमाल, धामणगांव की ओर आने वाले मार्ग पर अतिक्रमण होने से यह मार्ग हादसे का हॉटस्पॉट बना है. सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग व ग्राम पंचायत ने इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग जोर पकड रही है. तथा इस मार्ग पर किया गया अतिक्रमण हटाने, व भारी वाहन खडे करने पाबंदी लगाए. गैरकानूनी तरीके से शुरु दुकान बंद कराने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button