अमरावती/दि.14 – हर महिला में मां जिजाउ का अंश छिपा हुआ है. केवल उनमें छिपे इन गुणों को खोजने की आवश्यकता है. हर नारी में जिजाउ की भांति स्वयं के साथ अपने परिवार को एक सांचे में ढाला तो आनेवाले समय में हमें हर घर में शिवबा नजर आयेंगे. जो 21 वीं सदी में स्वराज्य की नई परिभाषा स्थापित करेगा. ऐसा प्रतिपादन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने व्यक्त किया. वे मराठा सेवा संघ की जिला शाखा द्बारा आयोजित जिजाउ जयंती समारोह में उपस्थित थे. हर साल की तरह इस साल भी मराठा सेवा संघ की ओर से मां जिजाउ की जयंती मनाई गई.
जयंती समारोह की शुरूआत निगमायुक्त प्रशांत रोडे के हाथों मॉ जिजाउ की प्रतिमा का पूजन कर की गई.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, जिप के उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी तुकाराम टेकाम, पार्षद सुरेखा लुंगारे, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, डॉ. पंजाबराव देशमुख, बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र महल्ले, कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे, मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी, विभागीय अध्यक्ष सचिन चौधरी, जिला प्रवक्ता चंद्रकात मोहिते, सचिव संजय ठाकरे, उपाध्यक्ष प्रदीप अंधारे, प्रकाश राउत, अनिल टाले, दीपक लोखंडे, शुभम शेरकर, मनोज सोलंके, राजेन्द्र ठाकरे, जिजाउ बैंक अध्यक्ष अविनाश कोठाले, गजानन टाले, वनिता कोठाले, जिजाउ ब्रिगेड की मयूरा देशमुख, मनाली तायडे, अर्चना सवई, मंजू ठाकरे, कांचन मुरके, शोभना देशमुख, सीमा देशमुख, कांचन उल्हे, योगिता देशमुख, मैथिली पाटिल, अलीशा महिला कल्याण संस्था संचालक , नर्गिस अली, नयना दापुरकर, डॉ. भोजराज चौधरी, डॉ. राजेश उमाले, जयंत इंगोले, अमृता देशमुख,माया गावंडे, निलेश लबडे, स्वप्निल धोटे, हरीष नाशिककर, संदीप वैद्य, मनीष जगताप, सुनील खांडे, निलेश ठाकरे आदि उपस्थित थे.