प्रबोधन के पार्थ बावनकुले और आदित्य साबले का देश में डंका
विद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित
दर्यापुर/दि.22– शिक्षा, क्रीडा व कला ऐसे सभी क्षेत्र में अग्रसर प्रबोधन विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने फिर एक बार शाला का नाम रोशन किया है. पार्थ राजकुमार बावनकुले ने आयआयटी प्रवेश के लिए होनेवाली जेईई एडवान्स परीक्षा में देश में ओबीसी प्रवर्ग से प्रथम आने का सम्मान प्राप्त किया है. इतना ही नहीं आईआईटी मुंबई के लिए उनका चयन भी हुआ है, यह गर्व की बात है. विद्यालय के पर्यवेक्षक बावनकुले व सहायक शिक्षिका बावनकुले का वह पुत्र है. इस प्रकार आदित्य साबले ने यूपीएससी परीक्षा में देश में 21 वां रैंक तथा महाराष्ट्र से प्रथम आने का सम्मान प्राप्त किया है. दर्यापुर के प्रसिध्द डॉ. रवींद्र साबले और डॉ. माधुरी साबले का वह पुत्र है. इन दोनों छात्रों ने प्रबोधन विद्यालय का नाम देश में रोशन किया है. पार्थ और आदित्य की सफलता पर उनके परिवार सहित सत्कार किया गया. इस समय दोनों ने विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन किया. प्रश्नों के उत्तर भी दिए. विद्यालय द्वारा दी गई सर्वांगीण शिक्षा के कारण सफलता मिलने की बात पार्थ और आदित्य ने कही. सत्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रेवस्कर ने की. इस अवसर पर आदित्य व उसके दादा डॉ.विठ्ठराव साबले, तथा पार्थ व उसके माता-पिता बावनकुले सहित उपमुख्याध्यापिका भिसे, उप प्राचार्य गोंडणे, पर्यवेक्षिका संत, हाडोले, पवार, उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन योगिता बयस ने किया.