पार्थ पनपालिया चिल्ड्रेन कॉन्वेंशन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
करेंगे 11 दिन की यात्रा, शिक्षा, कला, संस्कृति का लेंगे अनुभव

अमरावती/ दि. 1– शहर के सुविख्यात अकाउटंट लकीश एवं श्वेता पनपालिया के बेटे पार्थ पनपालिया को भारतीय जुनियर चेंबर द्बारा हर साल भेजे जानेवाले 4 बच्चों में स्थान प्राप्त हुआ है. जेसीआई अमरावती क्लासिक के सचिव लकीश पनपालिया के पुत्र जापान में आयोजित एशियन पेसीफिक चिल्ड्रेन कॉन्वेंशन में सहभागी होकर करेंगे 11 दिन की यात्रा जिसमें वे स्थानीय शिक्षा, कला, संस्कृति, टेक्नॉलाजी का अनुभव लेंगे.
देशभर से हजारों की संख्या में बच्चों द्बारा आवेदन किए गये थे. जिसमें इंटरव्यू के लिए लगभग 350 बच्चों का समावेश किया गया. 350 में से 2 लडके व 2 लडकियों का चयन किया गया. जिसमें पार्थ भी शामिल है. उसने इसके लिए अपनी उम्र के 5 वर्ष से ही तैयारी शुरू कर दी थी. जापान कॉन्वेंशन में वहां की संस्कृति, शिक्षा, कला तथा तकनीक की संपूर्ण जानकारी बच्चों को दी जायेगी. इस कॉन्वेंशन में दुनियाभर के 40 देशों से लगभग 200 बच्चे शामिल हो रहे हैं. 11 दिन तक चलनेवाले इस कॉन्वेंशन में बच्चों को जापान के बारे में जानकारी दी जायेगी और कॅान्वेंशन में सम्मिलित होनेवाले बच्चे भी अपने देश की संस्कृति की जानकारी वहां देंगे.
साल 1989 में जापान द्बारा इस चिल्ड्रेन कॉन्वेंशन की शुरूआत की गई थी. जिसमें सिर्फ 11 साल के बच्चे ही सम्मिलित हो सकते हैं. 11 वर्षीय पार्थ भवरीलाल सामरा स्कूल में कक्षा 5 वीं का छात्र है. शुरू से ही जेसीआई की विविध गतिविधियों में उसका माता-पिता के साथ सहभाग रहता है. उम्र की मर्यादा को देखते हुए जेसीआई अमरावती क्लासिक परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने पार्थ का नामांकन किया था. जिसमें पार्थ का चयन भी हुआ. अनिल मुणोत, भरत शर्मा, निर्मल मुणोत, संजय आंचलिया के मार्गदर्शन में तथा अध्याय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पार्थ ने यह सफलता अर्जीत की है. वही जेसीआई इंडिया के वरिष्ठ सदस्य तथा मार्गदर्शन नरेंद्र बरडिया के आशीर्वाद से पार्थ का यह मार्ग सुगम हुआ है. इसमें जेसीआय प्रशिक्षक रूपल शाह का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ हैं.
* जेसीआई अमरावती क्लासिक परिवार ने किया सत्कार
पार्थ को मिली इस सफलता पर जेसीआई अमरावती परिवार के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चांडक, पूर्वांचल अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, विजय काकानी, आशीष दूधे, महेंद्र चांडक, अंचल अध्यक्ष डॉ. खुशाल झंवर, अंचल सचिव सौरभ डागा, अंचल संचालक आशीष मूंदडा, मार्गदर्शक अमृत मुथा, सुरेन्द्र जैन, संगीता राठी के साथ अध्याय के सभी पूर्व अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्यों ने पार्थ का सत्कार कर उसे जापान यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.