पार्थ साबू को बनना है सीए
12 वीं सीबीएसई में 96% अंक

अमरावती/ दि. 15 – अमरावती निवासी पार्थ रोशन साबू ने 12 वीं कॉमर्स सीबीएसई में 96.40% अंक हासिल किए. वह अपनी सफलता का श्रेय स्व. दादाजी राधेश्याम साबू, दादी पुष्पा देवी, बुआ कल्पना एवं सरिता , सीए आराधना, फूफाजी सीए नितिन और सीए नीलेश, माताजी दर्शना एवं पिता रोशन साबू और गुरूजनों को देता है. पार्थ सीए बनना चाहता है. परिवार में उसका छोटा भाई अनुज भी है. पार्थ ने एकाउंट, बिजनेस स्टडी और अर्थशास्त्र जैसे कठिन विषय में 96% अंक प्राप्त किए हैं.