अमरावती

अमरावती में पार्थ देशमुख प्रथम, सोहम नानोटी व ईशांत मुलानी व्दितीय

राठी करियर फोरम प्रा.लि. के विद्यार्थी ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में भरी उडान

  • सीए फाउंडेशन के 47 विद्यार्थी उत्तीर्ण

अमरावती/दि.12 – दि.इंस्टिट्युट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स ऑफ इंडिया व्दारा ली गई सीए फाउंडेशन परीक्षा नवंबर 2021 में पार्थ देशमुख ने 400 में से 306 अंक प्राप्त कर अमरावती केंद्र में प्रथम स्थान पाया. सोहम नानोटी व ईशांत मुलानी ने 302 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपना स्थान सुरक्षित किया. सीए कोर्स के उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए पूरे महाराष्ट्र में सुप्रसिध्द राठी करियर फोरम प्रा.लि. ने अच्छे परीक्षा परिणाम देकर अमरावती शहर का नाम फिर से राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है.
नवंबर 2021 में ली गई परीक्षा में राठी करियर फोरम के विद्यार्थी जतिन ठाकुर, रितेश काले, निधि गिरी, यश तिवारी, पार्थ भोयर, प्रणव जयस्वाल, वरुण लालवाणी, निधि गुप्ता, रश्मी आहुना, सपना मांडवगडे, चेतन नांगलिया, कुसूम खंडेलवाल, मृत्युंजय साकलकर, प्राची कातखेडे, स्नेहल दिघे, सायली इटाले, आकाश वाघमारे, चैतन्य देशपांडे, पारस अग्रवाल, पुनित बुधलानी, अभिषेक जाधव, वसुधा पारडकर, चिन्मय गुलवे, सैय्यद अहमद, क्रिसना चांडक, भूमि वाधवानी, कोमल कुमावत, पूर्वा डागा, अभिलाशा खलोरकार, कौस्तुभ भुतडा, नितेश अग्रवाल, अशित अग्रवाल, क्रिष्णा मालपानी, प्रथम सिकची, देवांश मोहता, प्रांजल सोजतिया, उमंग साहू, चंचल अग्रवाल, पियुष अग्रवाल, सोनक देशपांडे, अभिषेक सूर्यवंशी, राधिका आसरकर, दीशा भगेरिया, जान्हवी मुंदधा ने सफलता हासिल की.
सीए परीक्षा में मिली सफलता के कारण अमरावती शहर में विद्यार्थी व पालकों में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है. विद्यार्थियों के इस जबर्दस्त सफलता ने यह बात सिध्द हुई है कि, सीए कोर्स के लिए मुंबई, पुणे जैसे बडे शहरों में जाते हुए अमरावती में ही रहकर सफलता पा सकते है. अच्छे परीक्षा परिणाम की श्रृंखला के कारण अमरावती में अब सीए अभ्यासक्रम का केंद्र बन गया है. केवल महाराष्ट्र के कई जिले से नहीं बल्कि राज्य के बाहर से भी विद्यार्थी यहां आकर्षित हो रहे है. राठी करियर फोरम प्रा.लि.व्दारा उत्कृष्ट मार्गदर्शन, संपूर्ण पाठ्यक्रम शामिल करने वाले राठी करियर फोरम प्रा.लि. के प्रिंटेड कलर्स नोट्स, परीक्षा के अनुरुप टेस्ट सीरिज, सुसज्जित पंचायल और रिडिंग रुम की व्यवस्था इस वजह से सीए परीक्षा में सफलता हासिल कर पाये है, ऐसा विद्यार्थियों ने व्यक्त किया है.
चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स के अभ्यासक्रम के लिए लगने वाली राष्ट्रीय स्तर की पढाई अमरावती शहर में उपलब्ध कराने पर पालकों ने राठी करियर फोरम प्रा.लि.के संचालक का आभार माना है. सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी अपनी सफलता का श्रेय राठी करियर फोरम प्रा.लि.के सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, सीए गिरीधर राठी, सीए दिप्ती राठी, सीए शिल्पा राठी, सुनीता राठी, सीए कृष्णा गांधी, सीए कोमल गांधी, सीए मानसी कलंत्री, स्नेहल वानखडे, विक्रांत दुलारे और अपने माता पिता को देते है.

Back to top button