अमरावती

अंबिका नगर के श्रीगणेश मंदिर संस्थान में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यशाला

बच्चों का भारी प्रतिसाद

अमरावती/दि.29– स्थानीय अंबिका नगर स्थित गणेश मंदिर संस्थान मे श्री राष्ट्रसंत गोविंद देवगिरी महाराज गीता परिवार की ओर से समूचे देश में जो विभिन्न उपक्रम चलाये जाते है, उसी के अंतर्गत 5 से 15 आयु तक के बच्चों के लिये पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
बच्चों में सनातन धर्म के प्रति आस्था दृढ हो, जागरूकता बढे साथ ही मिट्टी की कला मे अभिरुची निर्माण हो इस उद्देश से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला मे बच्चों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसे आकर्षक रूप से सजाया तथा विधिवत पूजा की गई. इस प्रतियोगिता मे 5 से 9 साल के बच्चों का एक गुट,10 से 12 आयु का दुसरा गुट तथा 13 से 15 आयु के बच्चों का तिसरा गुट बनाया गया तथा हर गुट मे से तीन विजेताओं का चयन कर प्रथम क्रमांक, द्वितीय क्रमांक, तथा तृतीय क्रमांक प्राप्त विजेताओं को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया . साथ ही सहभागी सभी बच्चों को उपहार दिया गया . इस प्रतियोगिता मे परीक्षक के रूप मे उषाताई मोहितेकर, उषाजी हरवाणी, नेहाजी धामेचा ने भूमिका निभाई तथा प्रभाग की पूर्व नगरसेविका पद्मजाताई कौंडण्य, जनसेवक महेश मूलचंदानी विशेष तौर पर उपस्थित थे . कार्यशाला में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का प्रात्यक्षिक श्रीगणेश मंदिर के सेवक सुधीरभाऊ देशमुख इन्होने दिखाया. कार्यशाला का सूत्र संचालन प्रा. मंजूजी आडवाणी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश मंदिर संस्थान के सचिव शामभाऊ ढोले, सुधीरभाऊ देशमुख, सुनीलभाऊ देशमुख, ललिताताई ढोले, सुंदरलाल नानवाणी, मंजूजी आडवाणी, उषा हरवानी, नेहा धामेचा, अनिता गगलानी, शंतऩू मोकाशी शरद देशपांडे, दिनेश पांडे, अजय पवार, मिलिंद देशपांडे, छोटू पांडे ने अथक प्रयास किये. गौरतलब है कि पार्थिव शिवलिंग निर्माण के गुर सिखकर बच्चे काफी खुश दिखायी दे रहे थे. हर हर महादेव, प्रभू श्री रामचंद्र भगवान सनातन हिंदु धर्म की जय के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा तथा बच्चे ढोल ताशे पर थिरकने लगे. अंत मे उपस्थितों को प्रसाद वितरण कर कार्यशाला का समापन हुआ .

Related Articles

Back to top button