अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विभिन्न मांगो को लेकर अंशत: अनुदानित शिक्षक आक्रामक

निकाला कलेक्ट्रेट पर भव्य मोर्चा

* शिक्षामंत्री के नाम जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपा ज्ञापन
* अनेक शिक्षको ने मोर्चे के पूर्व किया मुंडन
अमरावती/दि. 12 – अंशत: अनुदानित शाला-महाविद्यालय को 1 जनवरी 2024 से चरणबद्ध अनुदान बढाकर देने बाबत शासन द्वारा तत्काल आदेश जारी करने सहित शिक्षको को पेन्शन योजना लागू करने और शत-प्रतिशत अनुदानित शिक्षको के मुताबिक सेवा सुरक्षा देने सहित विविध मांगो को लेकर आज आक्रामक हुए अंशत: अनुदानित शिक्षको ने शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के सामने मुंडन कराकर जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला. जिलाधिकारी के भेंट कर उन्हें राज्य के शिक्षामंत्री दीपक केसरकर के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षको ने आज अपनी विविध मांगो को लेकर शिक्षा उपसंचालक कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय पर भव्य मोर्चा निकाला. इसके पूर्व शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के सामने शासन द्वारा तत्काल मांग मंजूर करने के लिए अनेक शिक्षको ने मुंडन किया. पश्चात अंशत: अनुदानित शिक्षकों को जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा ले जाया गया. 12 जुलाई 2024 को शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने विधि मंडल में अंशत: अनुदानित शिक्षकों को 1 जून 2024 से चरणबद्ध अनुदान देने की घोषणा की थी. लेकिन इस बाबत कैबीनेट की बैठक में निर्णय लेकर शासन द्वारा अब तक आदेश जारी नहीं किया गया है. इसी कारण राज्य के प्रत्येक जिलाधिकारी कार्यालय, शिक्षण उपसंचालक कार्यालय, शिक्षणाधिकारी कार्यालय के सामने अंशत: अनुदानित शिक्षकों द्वारा धरणा आंदोलन, आमरण अनशन, मुंडन आंदोलन, थालीनाद आंदोलन, मोर्चे निकालकर अपनी मांगो के लिए आए दिन प्रयास किए जा रहे है. इसके बावजूद शासन द्वारा निर्णय नहीं लिया गया है. इसी के एक भाग के रुप में आज विभागीय मोर्चा अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला गया. इसके बावजूद न्याय न देने पर सभी अंशत: अनुदाानित शिक्षको ने मुंबई आझाद मैदान सहित संपूर्ण राज्य में आगामी 16 अगस्त से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

इस आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य कायम बिना अनुदानित कृति समिति उच्च माध्यमिक क.म.वी शिक्षक-शिक्षकेत्तर संगठना, महाराष्ट्र राज्य व शिक्षक समन्वयक संघ, मुख्याध्यापक संघ सहित अनेक संगठना के पदाधिकारी व शिक्षक बडी संख्या में शामिल हुए. इनमें सुधाकर वाहूरवाघ, प्रा. संतोष वाघ, सुरेश शिरसाठ, बालकृष्ण गावंडे, प्रा. गणेश ढोरे, प्रा. सदानंद बानेरकर, गोपाल चव्हाण, प्रा. प्रशांत कव्हर, प्रा. पुरुषोत्तम येरेकर, उपेंद्र पाटिल, प्रा. प्रवीण शेलोकार, प्रा. मोहन रौदडे, डॉ. अजय भागवत, प्रा. विकास थोरात, आर. एम. पठाण, प्रा. मो. फारुक, प्रा. मो. अकिल, विजय देशमुख, विनोद इंगले, प्रा. पीयूष तिरुक, प्रा. श्रीकांत लकडे, प्रा. श्रीकांत पलसकार, प्रा. पुरुषोत्तम किलबिले, प्रा. रावनचवरे, विजय देशमुख, भैरव भेंडे, सुनील देशमुख, दीपक देशमुख, प्रा. तौसिफ खान, प्रा. ठाकरे, प्रा. कु. इंदिरा राऊत, प्रा. श्वेता तायडे, प्रा. विजय थोटांगे, प्रा. बंडू चक्रनारायण, प्रा. धम्मपाल नवघरे, सुनील डाहाके, विजय कलसकर, अजय वाणे, पुरुषोत्तम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button