खेल में हारजीत से भी महत्वपूर्ण है स्पर्धा में सहभाग लेना
गुट शिक्षाधिकारी दीपक कोकतरे का प्रतिपादन
भातकुली/दि. 13– खेल में हार- जीत से भी महत्वपूर्ण है. स्पर्धा में सहभाग लेना. ऐसा प्रतिपादन पसं भातकुली के गुट शिक्षाधिकारी दीपक कोकतरे ने व्यक्त किया. वे पसं भातकुली अंतर्गत संत गाडगे बाबा विद्यालय सायत में आयोजित क्रीडा स्पर्धा में बोल रहे थे. 10 व 11 जनवरी दो दिवसीय क्रीडा स्पर्धा में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित खोखो, व्हॉली बॉल, बैडमिंटन, रिले रेस, कुश्ती, दौड जैसी खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था.
क्रीडा स्पर्धा के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सायता ग्रापं सरपंच अन्नपूर्णा मानकर की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर उप सरपंच विशाल भट्टड, गुट शिक्षाधिकारी दीपक कोकतरे, ग्रापं सदस्य रामदास वानखडे, पुलिस पाटिल, अशोक राउत, सेवानिवृत्त शिक्षक संजय इंगले, सामाजिक कार्यकर्ता संजय समदुरे, मुख्याध्यापिका पुष्पा रामावत, शिक्षा विस्तार अधिकारी जानराव सुलताने, केन्द्र प्रमुख नीता सोमवंशी, केन्द्र प्रमुख नरेंद्र धनसकर, केन्द्र प्रमुख उमेश चुनकीकर, केन्द्र प्रमुख रवीन्द्र धरमठोक, केन्द्र प्रमुख प्रफुल वाठ, केन्द्र प्रमुख किशोर रूप नारायण आदि उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण समारोह में गुट विकास अधिकारी प्रवीण वानखडे के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गये.