-
तक्षशीला महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
अमरावती/दि.4 – किसी भी स्पर्धा में सहभाग लेना सफलता की पहली सीढी है. शाश्वत भविष्य के लिए विज्ञान एकमेव मार्ग है. विज्ञान का सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए ऐसा प्रतिपादन दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव तथा आयक्यूएसी समन्वयक प्रा. डॉ. पी.आर.एस. राव ने व्यक्त किया. वे तक्षशीला महाविद्यालय में विज्ञान विभाग व्दारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में बोल रहे थे.
इस अवसर पर विद्यार्थियों व्दारा 40 पोस्टर, 15 रंगोली तथा 10 मॉडल भी प्रस्तुत किए गए थे तथा ऑनलाइन तौर पर व्याख्यान का आयोजन भी किया गया था. इस अवसर पर आयोजित प्रश्न मंजुषा स्पर्धा में 250 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था सचिव प्रा.पी.आर.एस. राव के हस्ते किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पडवाल मल्लू, संयोजक प्रा. सचिन पंडित, विज्ञान विभाग प्रमुख प्रा. अनिकेत माथने उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. एल.के.वी. पवार ने किया तथा आभार प्रा. प्राची महल्ले ने माना.