अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यस्तरीय अक्रोबॅटिक जिम्नास्टिक स्पर्धा में सहभाग

हव्याप्र मंडल के खिलाडियों ने लिया

अमरावती/दि.30– हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती जिला हौशी जिम्नास्टिक संगटना प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडियों ने राज्य के मीरज (सांगली) यहां महाराष्ट्र हौशी जिम्नास्टिक संगटना द्वारा सांगली जिला हौशी जिम्नास्टिक संगटना की ओर से 29 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान होनेवाली 30 वीं अक्रोबॅटिक जिम्नास्टिक ज्युनियर, सिनियर स्पर्धा में सहभाग लिया. जिसमें ज्युनियर अक्रोबॅटिक जिम्नास्टिक टीम में मेन्स पेअर ओवी पांडे, नव्या पांडे, वुमेंस ग्रुप में नभा देशमुख, सुप्रिया बोरकर, पूर्णिमा आकोडे, सिनियर अक्रोबॅटिक जिम्नास्टिक टीम में मेन्स पेअर सहिल दमाय, प्रिन्स कोहल, मिक्स पेअर अनुष्का धस, प्रथमेश थेटे, वुमेंस ग्रुप में कृष्णा भट्टड, धनश्री रामावत, भाग्यश्री कलाने का समावेश है.
टीम के साथ प्रशिक्षक व व्यवस्थापन के तौर पर विभाग प्रमुख आशीष हटेकर, प्रशिक्षक सचिन कोठारे, अक्षय अवघाते, हेमराज वैद्य का भी समावेश रहा. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और सफल होने के लिए आशीर्वाद भी दिया. हव्याप्र मंडल सचिव तथा जिला हौशी जिम्नास्टिक संगटना सचिव व महाराष्ट्र राज्य हौशी जिम्नास्टिक संगटना उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, जिला जिम्नास्टिक संगटना अध्यक्ष प्रा. रवींद्र खांडेकर, उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर, प्रा. राजेश पांडे, हव्याप्र मंडल के उपाध्यक्ष श्रीकांत चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. दिपा कान्हेगांवकर, आंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रा. नीलेश जोशी, जिला जिम्नास्टिक संगटना पदाधिकारी कमलाकर शहाणे, अनंत निंबोले, प्रा. डॉ. कविता वाटाणे, प्रा. संजय हिरोले, विकास पाध्ये, मधुकर कांबे, प्रा. विलास दलाल, प्रा. नंदकिशोर चव्हाण, रवि दलाल, प्रा. डॉ. ललिता शर्मा व सभी पालकों ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी.

Back to top button