अमरावती/ दि.22– राष्ट्रीय चुनाव आयोग व्दारा 2022 राष्ट्रीय मतदाता दिन के उपलक्ष्य में ‘मेरा मत मेरा भविष्य, एक मत का सामर्थ’ इस विषय पर राष्ट्रीय मतदाता जागृती स्पर्धा का आयोजन किया गया है. स्पर्धा के लिए 15 मार्च तक आवेदन स्वीकारे जाएंगे. राष्ट्रीय चुनाव आयोग व्दारा मतदाताओं को जागृत करने की दृष्टि से स्पर्धा का आयोजन किया गया है. स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभाग लेने का आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया है.
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता जागृती स्पर्धा का आयोजन कर राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने लोकशाही को मजबूत करने का कार्य किया है. इस स्पर्धा में सभी आयुगुट के स्पर्धक सहभाग ले सकते है. ‘मेरा मत मेरा भविष्य, एक मत का सामर्थ’ संकल्पना पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में 5 प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रश्न मंजुषा, घोष वाक्य, गीत गायन, वीडियो मेकिंग, भित्ती चित्र स्पर्धा का समावेश है. सभी स्पर्धक 15 मार्च तक शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते है अथवा चुनाव आयोग व्दारा तैयार की गई लिंक पर भी आवेदन कर सकते है. ऐसी जानकारी राष्ट्रीच चुनाव आयोग व्दारा दी गई.