विद्यापीठ में मनाया गया विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस
अमरावती- /दि.16 संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में विगत 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर देश विभाजन के समय अपने प्राण गंवानेवाले तथा अपना सबकुछ छोडकर विस्थापित होनेवाले नागरिकों को कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे के हाथों मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रध्दांजलि अर्पित करने के साथ ही उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र के समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड ने देश विभाजन की पार्श्वभूमि और इतिहास को लेकर विस्तार के साथ जानकारी दी. साथ ही ब्रिटीश राज के दौरान भारतीयों पर हुए अन्याय व अत्याचार की जानकारी देने के साथ-साथ ब्रिटीशों द्वारा अपनायी गई ‘फूट डालो और राज करो’ वाली नीति को लेकर भी अपने विचार रखे. इस समय विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख सहित विद्यापीठ के सभी संवैधानिक अधिकारी, प्रशासकीय व शैक्षणिक विभाग प्रमुख, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.