
अमरावती-दि.30 श्री जैन श्वेतांबर मित्र मंडल श्री संघ में पर्वधिराज पर्युषण महापर्व की आराधना करवाने हेतु युगप्रधान आचार्यसम पन्यासप्रवर श्री चंद्रशेखरविजयजी म. सा. एवं प.पू. आचार्य श्री भव्यकीर्तीसुरीश्वरजी म. सा. की प्रेरणा से तपोवन संस्कार पीठ, अहमदाबाद से श्री उर्वील भाई शाह, निसर्ग भाई शाह, अक्षय भाई शाह एवं दर्शन भाई पटवा के सानिध्य में पर्युषण महापर्व बड़े धूमधाम से जारी है.
आज महावीर स्वामी भगवान का पाठशाला गमन हुआ. इस निमित्त आज स्कूल के बच्चों को पेन, पेंसिल, बुक व स्वीट की कीट वितरण किया गयाय यह कीट बालक मंदिर व महर्षि स्कूल में वितरित की गई. कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार के गुलाबबाई जुजमलजी भंसाली की पावन स्मृति में श्री पूनमचंद जुजमलजी भंसाली परिवार ने लाभ लिया.
आज रात को भव्य अलौकिक महापूजन अद्भुत आकर्षण से मंदिर में सच्चे फूलों से डेकोरेशन व 1000 से अधिक दिए की रोशनी, सुंदर रंगोली की रचना, कुमरपाल महाराजा का भव्य वरघोड़ा हर्षोल्लास के साथ राजिबाई मंदिर में आया. इस कार्यक्रम के लाभार्थी दिलीपभाई जयंतीलालजी पटवा परिवार ने लाभ लिया. जैन धर्मशाला में प्रभावना और संघ पूजन हुआ. कार्यकम के लाभार्थी परिवार नवरतनमल गांधी ने लाभ लिया.