अमरावती

ट्रैक्टर की टक्कर से राहगीर की मौत

घोडगव्हाण-सावरखेड मार्ग की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – शिरखेड़ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले घोडगव्हाण से सावरखेड मार्ग पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में राहगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सावरखेड निवासी विकास पलसपगार अपने ट्रैक्टर क्र. एमएच 27 एल 4620 व ट्रॉली नं. एमएच 27 यू 311 में ईंटे लेकर घोडगव्हाण की ओर जा रहा था. इस समय दिवाकर कुंडलकर की ईंट भट्टी के सामने से सावरखेड़ गांव की दिशा में विशाल सोनोने (40) जा रहा था. तभी ट्रैक्टर ट्रॉली ने विशाल सोनोने को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें विशाल सोनोने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. विलास सोनोने की शिकायत पर शिरखेड़ पुलिस ने धारा 279, 304 (अ), उपधारा 134, 177 के तहत अपराध दर्ज कर विकास पलसपगार को हिरासत में लिया. मामले की जांच थानेदार केशव ठाकरे के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी मनोज टप्पे,अजय अडगोकार, रामेश्वर इंगोले, छत्रपति करपते, दीपक गवई,रोशन राऊत, विजय वंजारी कर रहे हैं.

Back to top button