अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन लाख रुपए के माल की बैग यात्री की लौटाई

जीआरपी पुलिस ने कर्तव्य का दिया परिचय

अकोला/दि.30– अहमदाबाद हावडा एक्सप्रेस से सफर कर रहे अकोला के यात्री ने गलती से ओडिसा के यात्री की बैग ले गए थे. यह बात ध्यान में आते ही उन्होंने वह बैग जीआरपी पुलिस को सौंप दी. जीआरपी पुलिस ने बैग मालिक की खोज कर उन्हें उनकी बैग लौटा दी. बैग खोलकर देखने पर उसमें दो लाख 17 हजार 500 रुपए नकद और 70 हजार रुपए का माल होने की बात पता चली. प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोला निवासी दीपक पोपट और उनके परिवार के 16 सदस्य अहमदाबाद हावडा एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे. अकोला आने पर वे अपने सामान के साथ गलती से अन्य यात्री की बैग लेकर स्टेशन पर उतरे. यह बात जब उनके ध्यान में आई तब उन्होंने बैग जीआरपी पुलिस को सौंप दी. पुलिस ने बैग मालिक की खोज करने पर ओडिसा के संबलपुर जिले के निवासी जतीन भरत पटेल की वह बैग होने की बात पता चली. पुलिस ने पटेल से ओडिसा में संपर्क कर उन्हें बुधवार को अकोला बुलाया. जीआरपी पुलिस की कर्तव्य तत्परता की दीपक पोपट व जतीन पटेल ने सराहना की.

Related Articles

Back to top button