अमरावती

पटरी पर कब दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन

यात्रियों का सब्र टूट रहा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – कोरोना के आगमन के बाद गत वर्ष से रेल्वे की पैसेंजर गाड़ियां बंद की गई है. पहली लहर में शुरुआत में पॅसेंजर सहित एक्सप्रेस गाड़ियां भी बंद थी. पश्चात कोरोना की लहर कम होने के बाद एक्सप्रेस गाड़ियां शुरु की गई. मात्र पॅसेंजर गाड़ियां अब तक शुरु नहीं की गई है. जिसके चलते जिले के करीबन 12 रेल्वे स्थानक बंद होने से सर्वसामान्य नागरिकों के हाल बेहाल है.
जिले से नागपुर-मुंबई के साथ ही नागपुर-चैन्नई में दो रेल्वे मार्ग जाते हैं. इन मार्गों पर फिलहाल विशेष रेल्वे गाड़ियां दौड़ रही है. गत डेढ़ वर्षों से पॅसेंजर गाड़ियां बंद है. ये गाड़ियां ग्रामीण भाग के स्थानकों पर रुकती थी. इससे शहर में दूध, सब्जी भाजी लाना सुविधाजनक था. विद्यार्थियों को भी इसका फायदा हो रहा था. लेकिन कोरोना के बाद इन गाड़ियों को शुरु नहीं किया गया.

बंद पॅसेंजर रेल्वे
भुसावल-नागपुर
नागपुर-भुसावल
अमरावती-भुसावल
अमरावती-नागपुर इंटरसिटी
वर्धा-भुसावल
बंद रेल्वे स्टेशन
टाकली, शिराला, मालखेड, पुसला, वरुड, बेनोडा, हिवरखेड, मोेर्शी, टाकली, नई अमरावती, चांदूर बाजार, वलगांव.

Related Articles

Back to top button