अमरावतीमहाराष्ट्र

चलती ट्रेन और प्लॅटफॉर्म में फंसा यात्री

आरपीएफ के जवानों ने दिखाई सतर्कता

* धामणगांव रेलवे स्टेशन पर घटना
धामणगांव रेलवे/दि.30-अहमदाबाद प्रवासी रेलवे को सिग्नल नहीं मिलने से ट्रेन धामणगांव स्टेशन पर रुकी थी, इसके बाद अचानक सिग्नल मिलते ही ट्रेन आगे दौडने लगी. इसी दौरान एक यात्री ट्रेन में चढ रहा था, लेकिन ट्रेन निकल पडने से वह यात्री ट्रेन और प्लॅटफॉर्म की गैप में फंस गया. यह देखकर आरपीएफ के जवान अमर वानखडे और नीलेश मोरे ने सतर्कता दिखाते हुए यात्री की जान बचायी.
जानकारी के अनुसार धामणगांव रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम सवा पांच बजे के करीब यह घटना घटी. गुजरात के गांधीनगर निवासी मनोज शुक्ला यह यात्री का नाम है. ट्रेन नंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद यह ट्रेन अन्य ट्रेनों की पासिंग के लिए 17.25 बजे धामणगांव स्टेशन के फलाट नंबर 1 पर रुकी थी. ट्रेन ज्यादा देर रुकने से यात्री नीचे उतर कर टाइमपास कर रहे थे.

इसके बाद ट्रेन 6.02 बजे सिग्नल मिलने से निकली. ट्रेन निकलने से चढते समय कोच बी-5 में नियंत्रण छुटने से मनोज शुक्ला ट्रेन और प्लॅटफॉर्म के गैप में गिर पडे. घटनास्थल पर उपस्थित आरपीएफ के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए गार्ड को व्हॅक्यूम लगाना, ट्रेन रोकना, यात्री को बाहर निकालना ऐसे प्राथमिक उपचार किए. यात्री स्वस्थ होने पर ट्रेन 6.12 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस दौरान पुलिस थाना के निरीक्षक छेदीलाल कनोजिया, एएसआय शशिकांत गजभिये, हवलदार अमर वानखडे, नीलेश मोरे ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button