अमरावतीमहाराष्ट्र

निजी ट्रैवल्स चालकों की मनमानी से यात्री परेशान

लंबी दूरी के यात्रियों का हो रहा आर्थिक नुकसान

अमरावती/दि.7– दीपावली की छुट्टियों के दिनों में लंबी दूरी का प्रवास करनेवाले यात्रियों से निजी ट्रैवल्स चालकों द्बारा मनमाना किराया वसूले जाने से उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है. दिपावली के पर्व पर बडी संख्या में नागरिक महानगरों से लंबी दूरी की यात्रा कर अपने घर पहुंचते है. इन यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता है. जबकि निजी बस चालकों को आरटीओ द्बारा परमिट दिए जाने पर टिकट दर निश्चित की जाती है. किंतु निश्चित की गई टिकिट से ज्यादा किराया निजी बस चालक वसूलते है.
छुट्टी के दिनों में नागपुर- पुणे के यात्रियों से निजी बस संचालकों ने साढे तीन हजार रूपए तक किराया लिया. अमरावती से पूना जानेवाले यात्रियों से 3 हजार 200 से 500 रूपए टिकट के दाम वसूले. वही अमरावती से पूना जानेवाले यात्रियों से 2 हजार 500 से 2 हजार 600 तक का किराया लिया गया. वही अमरावती से पुणे नॉन एसी निजी बस द्बारा 1 हजार 700 से 1 हजार 800 तक किराया लिया गया. 5 नवंबर तक जिन लोगों ने यात्रा की उनसे इतना ही किराया लिया गया. किंतु बुधवार से अमरावती पुणे एसी ट्रैवल्स की टिकिट 2200 रूपए तक कम की गई. ऐसी जानकारी ट्रैवल्स संंचालकों द्बारा दी गई.

Related Articles

Back to top button