* राहत व बचाव दस्ते ने किया रेस्क्यू
अमरावती/ दि.4 – चांदूर रेलवे तहसील के ग्राम सावंगा विठ्ठोबा यात्रा में गए 23 वर्षीय युवक की मालखेड तालाब में स्नान करते वक्त डूबकर मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना कल रविवार की दोपहर 12.40 बजे घटी. यात्री की लाश ढुंढने के लिए राहत व बचाव दस्ते की सहायता ली गई. रेस्क्यू के बाद लाश बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
हितेंद्र गजानन भारती (23, हरडा गवंडी, बाभुलगांव, यवतमाल) यह मालखेड तालाब में डूबकर मरने वाले यात्री का नाम है. श्रीक्षेत्र सावंगा विठ्ठोबा में गुढी पाडवा महोत्सव के लिए हितेंद्र गया था. रविवार की सुबह मालखेड तालाब में स्नान करने गया परंतु पानी के गहराई का अनुमान न रहने के कारण वह तालाब में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार मगन मेहते, कर्मचारी मनोज वानखडे, संदीप शिरसाट, श्रीकृष्ण शिरसाट, नितीन शेंडे, जगदीश राठोड के साथ मौके पर पहुंचे. थानेदार मेहते ने घटना की जानकारी पुलिस अधिक्षक नियंत्रण कक्ष को दी. जिलाधिकारी पवनीत कौर के निर्देशों पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पीआई मारोती नेवारे के मार्गदर्शन में रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने कडी मेहनत के बाद हितेंद्र भारती की लाश पानी से बाहर खोज निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. रेस्क्यू टीम में दीपक डोरस, दीपक पाल, गजानन वाडेकर, उदय मोरे, देवानंद भुजाडे, सचिन धरमकर, भुषण वैद्य, अर्जुन सुंदरडे आदि का समावेश रहा. तहसीलदार राजेंद्र इंगले ने भी खबर मिलते ही पटवारी को घटनास्थल भिजवाया था.