अमरावतीमहाराष्ट्र

150 बसें यवतमाल भेजे जाने से यात्रियों के हुए हाल-बेहाल

जिले के आठों आगारों में दिखी यात्रियों की अच्छी खासी भीड

* कई यात्रियों को लेना पडा निजी वाहनों का सहारा
अमरावती/दि.29– गत रोज यवतमाल में पीएम मोदी की जनसभा मेें लोगों को लाने-ले जाने हेतु रापनि के अमरावती विभाग से 150 बसें यवतमाल भेजी गई थी. जिसके चलते अमरावती जिले के कई मार्गों पर नियमित फेरियों का नियोजन गडबडा गया और कई फेरियों को रद्द भी करना पडा. जिसके चलते बुधवार 28 फरवरी को जिले के सभी 8 आगारों में बसों की प्रतिक्षा करते हुए यात्रियों की अच्छी खासी भीड देखी गई और लोगों को कई-कई घंटों तक अपने गंतव्य वाले स्थान पर जाने हेतु एसटी बस के आने का इंतजार करना पडा. ऐसे में निजी वाहन चालकों की अच्छी खासी बल्ले-बल्ले रही. क्योंकि कई लोगों ने अपने अत्यावश्यक कामों के लिए बाहरगांव जाने हेतु सरकारी बस नहीं मिलने पर निजी वाहनों का सहारा लिया.

बता दें कि, 8 आगारों वाले अमरावती जिले में रापनि की 347 बसें है. जिसमें से 150 बसों को यवतमाल भेज दिया गया था और शेष 197 बसों के भरोसे अमरावती, बडनेरा, परतवाडा, वरुड, चांदूर रेल्वे, मोर्शी, अचलपुर व चांदूर बाजार आगार से यात्री परिवहन का कामकाज चलाया गया. इसमें भी इस समय कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरु रहने के चलते उपलब्ध बसों में से ज्यादातर बसों को विद्यार्थी फेरियों पर ही लगाया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी सभी बसों में अच्छी खासी भीडभाड रहने के चलते विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को काफी परेशानियों व दिक्कतों का सामना करना पडा.

किस आगार से कितनी बसे भेजी गई थी?
अमरावती 24
बडनेरा 14
परतवाडा 25
वरुड 17
चांदूर रेल्वे 16
दर्यापुर 19
मोर्शी 17
चांदूर बाजार 18
कुल 150

Related Articles

Back to top button