अमरावती /दि.9– लंदन से मुंबई आ रहे एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को अचानक रद्द होने से 200 यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा. इन यात्रियों में अमरावती के पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे का भी समावेश था. नागरी विमान महासंचालनालय के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद इन यात्रियों की पर्यायी व्यवस्था करायी गई.
भारत के अलग-अलग हिस्सों से यात्री लंदन गये है. इनमें से अधिकांश यात्री महाराष्ट्र के है. इन यात्रियों ने वापसी की यात्रा के लिए एयर इंडिया के विमान का टीकट निकाला था. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे लंदन से यह विमान भारत के लिए उडान भरने वाला था. जिसके लिए सभी यात्री समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंच गये. मिलिंद चिमोटे व उनके परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल थे. लेकिन समय पर विमान रद्द होने की जानकारी यात्रियों को दी गई. जिससे मिलिंद चिमोटे ने सभी यात्रियों की व्यवस्था करने की मांग की. लेकिन इसे अधिकारियों ने प्रतिसाद नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के स्विय सहायक मनोज वाडेकर से संपर्क किया. उन्होंने डी.जी.सी.ए. के अधिकारियों का नंबर उपलब्ध कराया. मिलिंद चिमोटे ने डी.जी.सी.ए. में उपसचिव अंबुजी शर्मा को मामले की जानकारी दी. उन्होंने कुछ ही देर में लंदन स्थित डी.जी.सी.ए. के अधिकारियों को हवाई अड्डे पर भेजा. शुरुआत में अधिकारियों ने चिमोटे की ही व्यवस्था करने का मान्य किया. लेकिन चिमोटे ने सभी यात्रियों की व्यवस्था करने का अनुरोध करने पर अधिकारियों ने उसे मान्य कर हवाई अड्डे से कुछ ही दूरी पर स्थित होटल में मिलिंद चिमोटे के साथ 60 से 70 यात्रियों की व्यवस्था की. तब तक अन्य यात्री हवाई अड्डे से निकल गये थे.