अमरावती

नरखेड-काचीगुडा ट्रेन में यात्रियों को हो रही असुविधा

नियमित सफाई का अभाव

मोर्शी/ दि. 12-नरखेड-काचीगुडा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड रहा है. इस ट्रेन में नियमित सफाई का अभाव रहने से बदबू के कारण तकलीफ सहना पड रहा है.
नरखेड से काचीगुडा जाने वाली ट्रेन सुबह 4 बजे के दौरान नरखेड से काचीगुडा जाती है. इस टे्रन से अमरावती, अकोला, वाशिम, हिंगोली, नांदेड के यात्री सफर करते है. यात्रियों के लिए शौचालय की सुविधा की गई है. लेकिन पानी की सुविधा नहीं रहने से तकलीफ सहना पड रहा है. नियमित सफाई नहीं की जाने से बोगी में दुर्गंध फैल रही है. मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देकर यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग जोर पकड रही है. यह ट्रेन नागपुर जिले के नरखेड रेल्वे स्टेशन से छूटने से आगे अमरावती, अकोला, वाशिम जिले के दौडती है. मार्ग के किसी भी जंक्शन में टे्रन में पानी भरने की सुविधा मध्य रेल ने नहीं करने से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

Related Articles

Back to top button