अमरावती

यात्री का मोबाइल छिना, तीन गिरफ्तार

बडनेरा रेलवे पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.28 – बडनेरा रेलवे पुलिस ने रविवार को एक यात्री का मोबाइल छिनकर भागने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान मनिष भास्कर कालपांडे (19), प्रेम नरेंद्र चौधरी (21), विशाल महेश हिवराले (18, मिल चाल नई बस्ती, बडनेरा) के रुप में हुई. पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 हजार 500 रुपए मूल्य का मोबाइल जब्त कर लिया है.
रेलवे से यात्री का मोबाइल छिनने की घटना प्रकाश में आने के बाद बडनेरा रेलवे पुलिस ने जाल बिछाकर 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने गोलमोल जवाब दिये. इसी बीच पुलिस ने बडनेरा मिल चाल इलाके में आरोपी विशाल हिवराले के घर छापेमारी कर उसका मोबाइल जब्त किया. पुलिस ने बताया कि, यात्री अभिषेके विनोद जाधव (18, वाशिम) यह 26 मार्च को नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था. यात्रा के दौरान वह रेलवे के गेट पर खडे होकर बात कर रहा था. इसी दौरान बडनेरा से ट्रेन छूटने के बाद अकोला आउटर के पास दो अज्ञात चोर अभिषेक का मोबाइल जबरन छिनकर फरार हो गए थे. अभिषेक ने घटना की सूचना बडनेरा रेलवे पुलिस को दी. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को धरदबोचा.

Back to top button