अमरावती

‘यात्रीगण…कृपया ध्यान दें, मुंबई-पुणे अभी भी दूर है!’

हवाई सफर के लिए और भी करना पडेगा इंतजार

* बेलोरा हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को लगा ब्रेक
* चार साल से पडा है लंबित
* 2024 में काम पूरा होने का अधिकारी कर रहे दावा
अमरावती/दि.7- अमरावती के समीपस्त बेलोरा में एक दशक से हवाईअड्डे का काम चल रहा है, यह काम अब तक पूरा नहीं हुआ. देखा जाए तो इस हवाईअड्डे का काम साल 2020 में पूरा करना निर्धारित था. अब यहीं काम साल 2024 में पूरा होने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है. इस परियोजना के निर्माण कार्य को चार साल विलंब हुआ है. इस कारण से बेलोरा हवाईअड्डे से मुंबई की ओर उडान भरने के लिए यात्रियों को और इंतजार करना पडेगा. बेलोरा हवाईअड्डे की लगभग 16 किमी की सुरक्षा दीवार और रन-वे का काम पूरा हुआ है. टर्मिनल इमारत की निविदा अक्टूबर 2022 में निकाली गई थी. इमारत का निर्माणकार्य शुरु है. मार्च 2024 तक काम पूरा होने का दावा अधिकारियों ने किया है. लाइसेंस सहित अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुंबई, पुणे के लिए हवाई यात्रा शुरु होगी.
बेलोरा हवाईअड्डे को तत्कालीन पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख के कार्यकाल में मंजूरी मिली थी. इसके बाद इन कामों को गति देने का कई बार प्रयास किया गया.
* यह है विशेषता
* 2019 में हवाईअड्डा और अन्य काम शुरु किए गए
* जनवरी 2023 में टर्मिनल, एटीसी, फायर और इलेक्ट्रीक सबस्टेशन का काम शुरु किया गया.
* मार्च 2023 में पेरिफेरल लाइटिंग और एयरपोर्ट ग्राउंड लाइटिंग का काम शुरु हुआ.
* मार्च 2024 तक सभी काम पूरे होने की अपेक्षा है.
* अब तक 100 करोड से ज्यादा रुपए निर्माणकार्य पर खर्च हुए है.
* 65 करोड के काम लगभग शुरु है.
* 26 जनवरी 2009 में सरकार ने मंजूरी दी थी.
* 279.31 करोड के निवेश से वास्तव में काम वर्ष 2018 से शुरु हुए.
* 75 करोड रुपए अधिग्रहण पर खर्च किए गए.
संचालन के लिए लाइसेंस जरूरी
टर्मिनल, एटीसी, फायर और इलेक्ट्रिक का काम पूरा होने के बाद हवाईयात्रा के संचालन के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होता है. यह प्रक्रिया अक्टूबर के बाद शुरु होगी और यह प्रक्रिया पूरी होने के लिए तीन से चार महिने लगेंगे.
* हवाईअड्डे प्रत्यक्ष निर्माणकार्य वर्ष 2018 से शुरु हुआ है, किंतु कोरोना महामारी के कारण निर्माण कार्य पर असर हुआ है.

Related Articles

Back to top button