अमरावती

धामणगांव रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे यात्री

रेलवे अधिकारी व जवानों की सर्तकता से यात्री सकुशल

धामणगांव रेलवे/दि. 29- मुंबई से आए यात्री यहां के रेलवे स्टेशन के बाहर जाने के लिए लिफ्ट से निकले तब यह लिफ्ट बीच में ही अटकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. एक घंटे के बाद उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाले जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.
लिफ्ट में फंसे एक यात्री ने यहां के परिचित मनीष मुंधडा को कॉल कर जानकारी दी. उन्होंने पलभर भी देरी न करते हुए स्टेशन प्रबंधक जे.डी. कुलकर्णी और रेलवे पुलिस फोर्स दल का इस बात की जानकारी दी. रेलवे अधिकारी और आरपीएफ जवानों ने तत्काल पहल करते हुए तकनीकी कर्मचारियों की सहायता से दो मंजिल के बीच फंसी लिफ्ट नीचे लाकर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. यात्रियों में यवतमाल निवासी अशोक बानोरे, प्रा. दीपक अंबरते, मंगेश पेठे और नरेंद्र गुप्ता का समावेश था. करीबन एक घंटे तक इन सभी यात्रियों को लिफ्ट में ही रहना पडा. स्टेशन प्रबंधक जे.डी. कुलकणी, आरपीएफ के सहायक पुलिए उपनिरीक्षक शशिकांत गजभिये, हेडकाँस्टेबल संजय खंडारे, राहुल यादव, रेवले प्रशासन के विद्युत विभाग के सत्यम दुबे, पाईंटमल संजय काले, प्रवीण ने यात्रियों को सकुशल लिफ्ट से बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button