अमरावती

सफर कर रहे यात्रियों को आइडेंटीफाई किया जाए

सीपी ने निजी ट्रैवल्स संचालकों को दिए निर्देश

अमरावती/दि.१३ – सरकार द्बारा अनलॉक करते हुए सभी गतिविधियों को शुरु करने की अनुमति दी जा रही है. इसके पूर्व कोरोना गाइडलाइन का पालन करने हेतु पुलिस आयुक्त द्बारा संबंधित क्षेत्र के संचालकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं. ऐसे में निजी ट्रैवल्स को १०० प्रतिशत तरीके से काम करने के आदेश सरकार द्बारा दिए गए हैं, परंतु गुरुवार की निजी ट्रैवल्स संचालकों को गाइडलाइन के तहत नियमों का पालन करने के आदेश पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्बारा दिए गए है. बता दें कि, त्यौहारों के सीजन में अधिकतर लोग निजी ट्रैवल्स से सफर करना पसंद करते हैं, परंतु कोरोना काल के बीते ८ माह में निजी ट्रैवल्स की सेवा बंद पडी थी.
मिशन बिनेगा-अगेन मुहिम के तहत १०० प्रतिशत यात्रियों को बैठाने की अनुमति दी गयी है. इसके पूर्व गुरुवार को पुलिस आयुक्त ने मुख्यालय में निजी एसोसिएशन के मालक, एजेंट व प्रतिनिधि की बैठक ली. इस दौरान पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा कि कोरोना संकट को मद्देनजर रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर का पालन अवश्य होना चाहिए. कोई भी यात्री बैठने के पूर्व आधारकार्ड, मोबाइल नंबर आदि आइडेंटीफाई किया जाए. सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं. यातायात में किसी तरह की बाधाएं नहीं आएंगी. इसका विशेष ध्यान रखना होगा. नियमों का उल्लंघन अगर कोई भी करता है तो संबंधित व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button