अमरावती

पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ २३ से

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १९ – स्थानीय श्याम चौक स्थित मुख्य डाक घर में शुरु किये गए पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवा कोरोना काल में बंद कर दी गई थी. मगर अब शुक्रवार २३ अक्तूबर से इस केंद्र का फिर से शुभारंभ होने जा रहा है. जिसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार १७ अक्तूबर से आरंभ की गई है. पिछले कुछ माह से शहर व जिले के नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड रहा था. पासपोर्ट के लिए जरुरी दस्तावेजों की जांच कराने के लिए नागपुर जाना पडता था. प्रमुख डाक के प्रमुख पोस्टमास्टर नरेंद्र गिरपुंजे से मुलाकात कर भाजयूमो के पदाधिकारियों ने अमरावती पासपोर्ट सेवा शुरु करवाया था. जिले में अनलॉक के साथ कई राष्ट्रीय व अंतररारष्ट्रीय कंपनियों की ओर से युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे है. कंपनियों में जिम्मेदारी संभाालने के लिए प्रत्याशियों का पासपोर्ट होना जरुरी है. इस वजह से पिछले छह माह से बंद पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरु करने की मांग की जा रही थी. इस मांग को तत्काल पूरा कर पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरु करने की प्रक्रिया पर अमल किया जा रहा है. २३ अक्तूबर से इस केंद्र का कामकाज शुरु होगा.

Related Articles

Back to top button