अमरावतीमहाराष्ट्र

पतंजलि स्वास्थ्य शिविर का विधायक खोडके हाथों उद्घाटन

अमरावती/दि.17-गाडगे बाबा पुण्यतिथि महोत्सव का गाडगे बाबा मंदिर में विधायक सुलभा खोडके हाथों उद्घाटन किया गया. इस पुण्यतिथि महोत्सव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें पतंजलि की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्घाटन विधायक खोडके हाथों किया गया. शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादाा लोगों ने लेने का आह्वान युवा भारत प्रांतीय सदस्य सुधीर आसटकर, योगेश राठी, अक्षय धानोरकर, डॉ. वंदना पराते, सारिका वासनिक, छाया जंगले, कल्पना उल्हे, कल्पना शेटे, नेहा काकपुरे, शोभना देशमुख, नरेंद्र गावंडे, अनिल राठी, अर्चना डोईफोडे, भीमराव सांगोले, अरविंद परदेसी, अशोक बेंडे, रतिलाल सातपुते ने किया है.

Back to top button