अमरावतीमुख्य समाचार

पतंजलि योग विद्यापीठ का हुआ प्रथम दीक्षांत समारोह

संस्थापक सदस्य विधायक रवि राणा व लप्पी जाजोदिया भी रहे उपस्थित

* हरिद्वार में बढा अमरावती का सम्मान

अमरावती/दि.29-अंतरराष्ट्रीय योग गुरू बाबा रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण महाराज के नेतृत्व में संचालित पतंजलि योग विद्यापीठ का पहला दीक्षांत समारोह हरिद्वार स्थित भव्य सभागार में गत रोज संपन्न हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविद सहित उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टनंट जनरल गुरमितसिंह व मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत इस दीक्षांत समारोह में समूचे देश से 10 नामांकित गणमान्यों को आमंत्रित किया गया था. जिनमें पतंजलि योग विद्यापीठ के संस्थापक सदस्य रहनेवाले विधायक रवि राणा तथा ख्यातनाम उद्योजक व समाजसेवी लप्पीसेठ जाजोदिया का भी समावेश था. इन दोनों को मिले निमंत्रण व दीक्षांत समारोह में उपस्थिति के जरिये हरिद्वार में अमरावती शहर व जिले को सम्मान हासिल हुआ.

Back to top button