अमरावती

अमरावती में शीघ्र पतंजलि का वेलनेस सेंटर

समिति और भारत स्वाभिमान की राज्यस्तरीय बैठक

* आचार्य स्वामी परमार्थ देव की घोषणा
अमरावती/दि.7 – पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान न्यास के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी की गरिमापूर्ण उपस्थिति में विदर्भस्तर की बडी बैठक यहां कठोरा नाका स्थित रंगोली लॉन में मंगलवार को हुई. जिसमें 9 जिले के पतंजलि योग और संबंधित संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारी सहभागी हुए. इस मौके पर स्वामी परमार्थ देव ने भारत भर को बीमारियों से मुक्त करने का प्रण दोहराया. इसी कडी में अमरावती को भी रोगमुक्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम की घोषणा की. ऐसे ही अमरावती में शीघ्र पतंजलि का वेलनेस सेंटर खोलने की घोषणा स्वामीजी ने करतल ध्वनी के बीच की.
उल्लेखनीय है कि, सभा में अमरावती जिला संरक्षक अशोक मुंधडा, लप्पीसेठ उर्फ चंद्रकमल जाजोदिया, राज्यप्रभारी दिनेश राठोड, युवा भारत राज्य प्रभारी शंकर नागापुरे, राज्य प्रभारी दत्तात्रय काले, संजीवनी माने, सारिका तिवारी, महामंत्री जोशी, जिला प्रभारी नितिन शिरसकार, रतीलाल सातपुते, प्रा. वंदना पराते, कोषाध्यक्ष योगेश राठी, अक्षय धानोरकर, सुधिर आसटकर, गिरीधर देशमुख, अरविंद परदेशी, नेहा कानपुरे, सुरेंद्र गडवे, सारिका वासनिक, कल्पना उल्हे, शोभना देशमुख, अरुणा चौधरी, कल्पना शेटे, छाया जंगले, नीता चिंचोलकर, नरेंद्र गावंडे, सुनील उमक, सुभाष धोटे, पंजाबराव धवक, गजानन कोडापे, रामेश्वर वानखडे, रवींद्र सावरकर, बालानाथ तिखिले, रविराज रामेकर, भुपेंद बेलांडे, त्र्यंबक संभावित, राजु येवतकर, मुन्नाजी मुंधडा, सदानंद जाधव, घनश्याम पनपालिया, ललित जोशी, गुलाबराव यावले, अनिल राठी, पवन जाजोदिया, सीए राजेश चांडक, वीरेंद्र उपाध्याय आदि अनेक पदाधिकारी की उपस्थिति रही.
* देवी दर्शन और गौरक्षण को भेंट
आचार्य स्वामी परमार्थ देव और चंद्रमोहन जी ने अंबादेवी तथा एकवीरा देवी के दर्शन-पूजन किया. उसी प्रकार गौरक्षण संस्था के कार्यों का निरीक्षण कर अध्यक्ष एड. आरबी अटल और उनके सहयोगियों की पीठ थपथपाई.

* योग, आयुर्वेद का प्रसार
बैठक का उद्देश्य योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, स्वदेशी का प्रचार और प्रसार संगठन के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र में करना रहा. उस विषय पर स्वामी परमार्थ देव ने मार्गदर्शन किया. उनके साथ आचार्य चंद्रमोहन भी उपस्थित थे. प्रदेश को रोगमुक्त करने घर-घर योग का प्रचार करने का भी निर्णय किया गया. नशामुक्ति, भयमुक्त, भारतीय शिक्षा और स्वदेशी पर बल दिया जाएगा. बेटी बचाओ अभियान और आत्मनिर्भर भारत के तहत व्यापक कार्य होगा. अमरावती में पतंजलि वेलनेस सेंटर स्थापित होगा. जो 200 से अधिक थेरेपी का उपयोग कर लोगों को विकारों से निजात दिलाएगा. अमरावती में आचार्य कुलम भी आरंभ करने की संभावना देखी गई.

Related Articles

Back to top button