अमरावती

सपा मोर्शी तालुका अध्यक्ष बने पठान

अमरावती /दि.11– समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष विधायक अबू असीम आजमी के आदेश पर जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान व्दारा मोर्शी तालुका अध्यक्ष पद पर फिरोज खान पठान की नियुक्ती की है.  नवसारी स्थित समाजवादी पार्टी के संपर्क कार्यालय पर फिरोज खान को यह नियुक्ती पत्र सौंपा गया. इस समय जिलाउपाध्यक्ष सलीमोद्दीन कलीमुद्दीन, शहराध्यक्ष इमरान खान, धारणी तहसील अध्यक्ष सलमान खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे.

Back to top button