अमरावती

पथ्रोट में महामार्ग के पथदीप सिर्फ कागजातों पर

ट्रांसफार्मर की जगह और केबल की खोजबीन  है जारी

परतवाड़ा/अचलपुर/दी.२३ – तहसील की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत कहे जाते पथ्रोट में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था न होने से और केबल कार्य  नही हो पाने से राष्ट्रीय महामार्ग पर अंधेरे का साम्राज्य है.
पथ्रोट से होकर जाते राज्य महामार्ग 24 का राष्ट्रीय महामार्ग 548 सी में रूपांतर होने के बाद यहां एक विशालकाय सड़क बन चुकी है.सीमेंट कांक्रीट की आधुनिक सड़क बस स्टैंड की दोनों ओर बनाई गई है.सड़क पर लगाये डिवाइडर पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने 29 पथदीप खंबे लगाए है.मई 2021 में पथदीप लगाने वाली सड़क निर्माण कंपनी ने सभी पथदीप की जांच करके इन्हें ग्रामपंचायत के सुपुर्द किया था.आगे का रखरखाव और देखरेख की जवाबदारी ग्रामपंचायतप्रशासन की रहने की सूचना भी लिखित रूप से ग्राप को दी जा चुकी है.इसके लिए ग्रामपंचायत को आवश्यक बिजली आपूर्ति और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करनी है.ग्रामपंचायत द्वारा इसके लिए ऑनलाइन कागजात महावितरण को भेजे गए है.महामार्ग के पथदीपो के लिए जरूरी ट्रांसफार्मर हेतु आवश्यक रकम का प्रबंध भी करना जरूरी है.आज छह महीने होने के बाद भी इसके लिए कोई व्यवस्था नही करने से मुख्य मार्ग पर अंधेरा ही पसरा हुआ है.इस बारे में मीडिया द्वारा ध्यान आकर्षित करने के बाद ग्रामपंचायत ने हलचल शुरू की.आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए गए है,किंतु ट्रांसफार्मर कहा स्थापित किया जायेगा और बिजली आपूर्ति कहाँ से की जाएंगी इस बारे में महावितरण द्वारा कोई ठोस निर्णय नही लिए जाने से अभी तक अनामतरकम जमा नही की गई है.महावितरण की लेटलतीफी से पथ्रोट अंधेरे में पड़ा है.
पथदीप शुरू करने के लिए आवश्यक ट्रांसफार्मरकहा स्थापित करना है,इस बारे में एक-दो दिन में निर्णय कर लिया जायेगा.आवश्यक सर्वे करके जगह निश्चित कर ली जाएंगी.उसी प्रकार बिजली आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल की खोज भी कर ली जाएंगी.
-दिगंबर मौदेकर,सहायक अभियंता,महावितरण,पथ्रोट

Related Articles

Back to top button