अमरावती

पठानपुरा डीपी नजदीक के बिजली तार हटाए जाए

शहर युवा कांग्रेस ने अधीक्षक अभियंता को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – स्थानीय पठानपुरा परिसरवासियों के घरों के ऊपरी हिस्से से डीपी के तार गुजर रहे हैं. जिससे यह बिजली तार लोगों के लिए हादसे को न्यौता देने वाले साबित हो रहे हैं. इसलिए यह तार हटाए जाने की मांग शहर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अधीक्षक अभियंता को सौैंपे गए निवेदन में की है
निवेदन में बताया गया कि पठानपुरा डीपी परिसर के पास ऑटो ड्राइवर शकीलभाई के घर से लेकर जलीलभाई ड्राइवर के घर तक ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे हैं. इन बिजली तारों की ऊंचाई काफी कम है. जिसके चलते बारिश के दौरान तार टूटने से दुर्घटना हो सकती है. बिजली के तारों की वजह से यहां रहने वाले लोगों को निर्माण कार्य में भी दिक्कतें आ रही है. इसलिए यह बिजली के तार जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय अल्हाज मोेहम्मद शोएब,अब्दुल शकील, शाहरुख, शकील राज शारीक खान, अब्दुल कदीर, अनवर खान, अब्दुल शकुर,इरफान पठान,मो.शाकीर,फिरोज खान आदि उपस्थित थे.

Back to top button