अमरावती

एक्सप्रेस हाईवे के पुल के नीचे पथदीप लगाए

सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्रसिंह बघेल की मांग

अमरावती/ दि.1 – एक्सप्रेस हाईवे के नीचे जाने वाले रास्ते के पुल के नीचे पथदीप लगाए ऐसी मांग सामाजिक कार्यकर्ता मेजर राजेंद्रसिंह बघेल ने मनपा से की. उन्होंने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, शहर को मनपा व्दारा स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. देश में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा हैं. किंतु पिछले 20 सालो से एक्सप्रेस हाईवे के नीचे स्थित पुल पर अंधेरा छाया रहता हैं. एक्सप्रेस हाईवे के पुल के नीचे से विद्यापीठ, तपोवन, मध्यवर्ती कारागृह, बांबू गार्डन, महादेव खोरी, मंगलधाम, छत्री तलाव, भानखेडा तथा बडनेरा तक आनेवाले पुल के नीचे के रास्ते पर पथदीप लगाए जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.

Back to top button