पथ्रोड के युवक की बंगलुरु में कार दुर्घटना में मौत
माता-पिता के साथ बातचीत दुर्घटना के पूर्व हुई थी मृतक की बातचीत
अमरावती/दि.21 – अचलपुर तहसील में आने वाले पथ्रोट ग्राम के प्रगतीशील किसान तथा व्यवसायी लक्ष्मीनारायण चांडक के सॉफ्टवेअर इंजिनियर रहे बेटे की बंगलुरु में कार दुर्घटना में मृत्यु होने की घटना रविवार 19 नवंबर को सुबह 11 बजे के दौरान घटी. दुर्घटना मेें मृत युवक का नाम चिराग लक्ष्मीनारायण चांडक (24) है.
जानकारी के मुताबिक पथ्रोट निवासी लक्ष्मीनारायण चांडक को 2 बेटे है. बडा बेटा शुभम अमेरिका में रहता है. जबकि छोटा बेटा चिराग चांडक सॉफ्टवेअर इंजीनियर के रुप में बंगलुरु मेें नौकरी पर था. 19 नवंबर रविवार अवकाश का दिन रहने से चिराग अपने 8 दोस्तों के साथ घुमने के लिए स्कार्पिओ वाहन से जा रहा था. सहल पर जाने की जानकारी चिराग ने रवाना होने से पूर्व अपने माता-पिता से संपर्क कर बातचीत के दौरान हुई थी और यहीं बातचीत उसकी अंतिम साबित हुई. बंगलुरु शहर से 70 किमी दूरी पर चिराग के वाहन की भीषण दुर्घटना हुई. इस भीषण दुर्घटना में 3 दोस्तों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. इस दुर्घटना की जानकारी चांडक परिवार को मिलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. दुर्घटना की जानकारी गांव में फैलते ही सभी तरफ शोक छा गया. मृतक चिराग चांडक का शव बंगलुरु से पथ्रोट लाया जाने वाला है. जहां उसकी अंत्येष्टि की जाएगी.