अमरावतीमहाराष्ट्र

पथ्रोट आरोग्य मंदिर के ग्रामीण अस्पताल में श्रेणीवर्धन होगा

आरोग्यमंत्री से विधायक काले व सुधीर रसे ने की चचा

परतवाड़ा दि.4 – अचलपुर तहसील के पथ्रोट में स्थित आयुष्यमान आरोग्य मंदीर का श्रेणीवर्धन कर 30 खाटों का ग्रामीण अस्पताल किया जायेगा. इस बारे में किया गया पत्रव्यवहार में कुछ त्रुटिया पाई गई थी. उन त्रुटियों की पुर्तता की गई. साथ ही आरोग्य मंत्री प्रकाश आंबिटकर के साथ विधायक केवलराम काले व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर रसे ने की चर्चा के बाद यह मामला सकारात्मक संकेत दे रहा है. पहले के आरोग्यवर्धीनी केंद्र को अब आयुष्यमान आरोग्य मंदीर इस नाम से कार्यरत किया गया है. इस केेंद्र के अंतर्गत कुल 43 गांव समाविष्ट है. जिसमें 20 ग्रामपंचायतों का समावेश है. इस आरोग्य मंदीर के कार्यक्षेत्र में लगभग 65 हजार जनसंख्या आती है. पुरे साल भर में अंदाजन 40 हजार मरिजों कीजांच होती है. इस आरोग्य मंदीर के अंतर्गत 65 आशा वर्कर और 75 आंगनवाडी सेविका कार्यरत है. इस केंद्र का श्रेणी वर्धन कर ग्रामीण अस्पताल में रुपांतर करने हेतु सुधीर रसे ने तत्कालीन आरोग्यमंत्री से बिनती की थी. 2011 की जनसंख्या के आधार पर जोड़ आराखडा तैयार करने का काम उपसंचालक आरोग्य सेवा अस्पताल के राज्यस्तर मुंबई ने शुरु किया था. इसके लिए विविध नमुने का प्रस्ताव जोड़कर जिला शल्य चिकित्सक, सामान्य अस्पताल अमरावती के माध्यम से मुंबई में भेजा गया था. हाल ही में मेलघाट के दौरे पर आरोग्य मंत्री के साथ विधायक काले व सुधीर रसे इनकी सकारात्मक चर्चा हुई है.

Back to top button