अमरावती

गोंडवाघोली के शराब भट्टी पर पथ्रोट पुलिस का छापा

भुलेश्वरी यात्रा की पूर्व संध्या शराब समेत गुटखा बरामद

पथ्रोट/ दि.18 – पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र के भुलेश्वरी की यात्रा शुरु होने के पहले दिन गोंडवाघोली स्थित एक घर में देशी महुआ शराब की भट्टी शुरु थी. पुलिस ने वह भट्टी नष्ट करने के साथ ही देशी-विदेशी शराब, बिअर, महुआ देशी शराब समेत हजारों रुपए कीमत का गुटखा भी बरामद किया.
महाशिवरात्रि के पर्व पर भुलेश्वरी नदी के उद्गम स्थान पर यात्रा भरती है. यह यात्रा खाने-पीने के शौकिनों के लिए कुछ खास है. मेलघाट में महुए की देशी शराब विशेषतौर पर मिलती है. इसके कारण नवनियुक्त थानेदार विनायक लंबे के दल ने तैयारी कर जाल बिछाया और दिलीप पंडोले (गोंडवाघोली) के घर से करीब 70 लीटर देशी शराब, विदेशी शराब, महुए की शराब, बिअर, गुटखा, महुआ शराब का केमिकल, शराब बनाने की सामग्री, ऐसे करीब 40 हजार रुपए का माल बरामद किया. तीन भट्टियां तबाह कर डाली. जबकि आरोपी अर्चना पंडोले, कमलती कारले, दिलीप पंडोले व अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. पथ्रोट पुलिस ने पांच लोगों को नोटीस दी है. इस कार्रवाई में थानेदार विनायक लंबे के नेतृत्व में सुनील पवार, हेमंत येरखंडे, नरेश धाकडे, प्रमोद फलके, रविंद्र शिंपी, अशोक पलसपगार, अविनाश देशमुख, रेश्मा ठाकरे, अर्पणा लोहटी, राहुल कालपांडे, योगेश गिरी, सचिन सातफले, अशोक दहीकर, विजय गायकवाड के दल का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button