पथ्रोट थाने का जवान रिश्वत लेते धरा गया
पीएसआई मोरे का राईटर रहने की बात कहकर मांगी घूंस
* पथ्रोट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
अमरावती/दि.20– पथ्रोट पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक 35 वर्षीय जवान ने रेती का यातायात करनेवाले ट्रैक्टर संचालक से रेत तस्करी का व्यवसाय नियमित शुरु रखने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी. रिश्वत स्विकारते हुए एसीबी के दल ने इस जवान को रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई शुक्रवार 19 अप्रैल को पथ्रोट थाना परिसर में की गई.
जानकारी के मुताबिक रिश्वत लेते धरे गए पुलिस जवान का नाम योगेश भानुदास राखोडे (35) है. बताया जाता है कि, शिकायतकर्ता का रेत यातायात का व्यवसाय है. 15 अप्रैल को पथ्रोट थाने में कार्यरत पीएसआई मोरे और उसका राईटर योगेश राखोडे ने शिकायतकर्ता का रेती से भरा ट्रैक्टर पकड लिया था. लेकिन कार्रवाई करने के पूर्व शिकायतकर्ता ने ट्रैक्टर और व्यवसाय से संबंधित आवश्यक कागजपत्र पुलिस के पास प्रस्तुत किए. इस कारण उसका ट्रैक्टर छोड दिया गया. उसी समय योगेश राखोडे ने शिकायतकर्ता से कहा कि, वह पीएसआई मोरे का राईटर है. यदि पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नियमित रुप से व्यवसाय चालू रखना रहा तो वह कोई भी कार्रवाई होने नहीं देगा. साथ ही वह सबकुछ संभाल लेगा. लेकिन इसके लिए उसे प्रति माह 6 हजार रुपए देने पडेंगे. शिकायतकर्ता ने रिश्वत देना तय कर मामले की शिकायत अमरावती एसीबी कार्यालय पहुंचकर दर्ज करवाई. इस शिकायत के आधार पर एसीबी के दल ने 19 अप्रैल को पंचो के सामने जांच कार्रवाई की. उस समय योगेश राखोडे ने पांच हजार रुपए में समझौता कर रिश्वत की रकम स्वीकारी. उसी समय एसीबी के दल ने राखोडे को रंगेहाथ पकड लिया. उसके खिलाफ पथ्रोट थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एसीबी की निरीक्षक चित्रा मेसरे, जवान नीतेश राठोड, शैलेश कडू, चित्रलेखा वानखडे, प्रमोद रायपुरे के दल ने की.