अमरावतीमहाराष्ट्र

कश्मीर में फंसे पथ्रोट के मां-बेटे रवाना

पथ्रोट /दि.25- कश्मीर में पहलगाम में फंसे पथ्रोट के मां-बेटे का वापसी का सफर शुरु हो गया है.
ज्योति तीडके व संकेत तीडके नामक मां-बेटे नागपुर से रिश्तेदारों के साथ पहलगाम गये थे. उनका मुक्काम आतंकवादियों ने जहां हमला किया वहां से 5 किमी दूर स्थित होटल में था. वहीं पर उन्हें आतंकवादी हमले की जानकारी मिली. इस कारण रिसोर्ट व्यवस्थापक ने सभी पर्यटकों को बाहर घूमने की अनुमति नहीं दी और सकुशल उनके वापसी का सफर पूर्ण हुआ. उनके साथ रमेश और सुनंदा सोनकुसरे (पुसद), दिनकर व सविता कुंभारे (वर्धा) नामक दो परिवार के 24 अप्रैल को ट्रेन से देर रात 2 बजे दिल्ली से नागपुर की तरफ में रवाना हो गये है. ज्योति तीडके यह पथ्रोट के जयसिंग विद्यालय की शिक्षिका है. उसका बेटा आईटी इंजिनीयर है. 21 अप्रैल तक वापिस लौटने की तैयारी रहते उसी दिन उस परिसर में पत्थर गिरने से महामार्ग बंद हो गया. दो दिन उनका सफर देरी से शुुरु हुआ, ऐसा शिक्षक पति विनोद तीडके ने कहा.

Back to top button