अमरावतीमहाराष्ट्र

सिटीलैंड में कल से पाठसाहिब का आयोजन

अच्छी बारिश व खुशहाली के लिए उपक्रम

* कपडा व्यापारी संगठनों का संयुक्त आयोजन
अमरावती/दि.16-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरावती सिंधी थोक कपड़ा व्यापारी संगठन, रेडिमेड होजियरी होलसेल रिटेल बिजिलेंड व्यापारी संगठन, सिटिलेंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, ड्रीमजलेंड बिजनेस पार्क अमरावती फ्रॉक नगमा मैन्युफैक्चर एसोसिएशन बोरगांव धर्माले, अमरावती होलसेल हेंडलूम व्यापारी संघ सभी कपड़ा, रेडिमेड, हैंडलूम, फ्रॉक एसोसिएशन, ने मिलकर सिटी लैंड मार्केट में कल 17 जुलाई से पाठ साहब का आयोजन किया है. आगामी 19 जुलाई तक पाठ साहेब रखा जा रहा है. सभी रेडिमेड होजियरी कपड़ा, हेंडलूम, फ्रॉक, एसोसिएशन कारोबारियों/ व्यापारियों से व इन मार्केट से संबंधित स्टॉफ कर्मचारियों पाठ साहेब में सहभागी होकर भगवान वरुण देवता से प्रार्थना करें, अरदास करें की आनेवाले में साल कपड़ा/ रेडिमेड कारोबारियों और आम नागरिकों के लिए खुशहाली आएं और अच्छी बारिश होकर पैदावार अच्छी हो.

व्यापारी समाजगण उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए. इस तरह की प्रार्थना, अमरावती सिंधी थोक कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश खेमचंदानी, सचिव जय तेजवानी, बिजीलेंड के अध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव बंटी पारवानी, सिटीलेंड के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, सचिव मोहनलाल आहूजा, ड्रीमजलेंड के अध्यक्ष वासुदेव कृष्वानी, सचिव सुरेश रोहड़ा, अमरावती हेंडलम बैग्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोरंदमल बुधलानी, सचिव सुरेश केवलरामनी, नगमा फ्रॉक मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पमनानी, बिजीलैंड, एसोसिएशन मार्केट के प्रवक्ता सुरेश केवलरामनी ने की है.

* 19 को साहिब के साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बिजीलैंड असो. के प्रवक्ता सुरेश केवलरामानी ने बताया कि, कल 17 जुलाई से शुरु होनेवाले पाठ साहिब की समाप्ति आगामी शुक्रवार 19 जुलाई को होगी. जिसके उपरांत भोग साहिब का आयोजन करते हुए प्रसाद वितरित किया जाएगा. साथ ही 19 जुलाई को सिटीलैंड मार्केट में भव्य रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है. जिसके जरिए बडी संख्या में रक्त संकलित करते हुए ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि रक्त की जरुरत रहनेवाले गंभीर मरीजो हेतु रक्त उपलब्ध हो सकें.

Related Articles

Back to top button