अमरावतीमुख्य समाचार

कोठारी लैब में एमआरआय स्कैन दौरान मरीज की मौत

दो घंटे बाद डॉक्टर ने दी परिजनों को जानकारी

* परिजनों ने दवाखाने में मचाया हंगामा

* राजापेठ थाने में दर्ज करायी गई शिकायत

अमरावती/दि.11- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरणकर नगर स्थित कोठारी पैथालॉजी लैब व रेडिओ डायग्नोस्टिक सेंटर में गत रोज एमआरआय स्कैनिंग कराने हेतु पहुंचे मरीज की एमआरआय स्कैन मशीन के भीतर ही मौत हो गई. इस मरीज का अपरान्ह करीब 12 बजे एमआरआय स्कैन शुरू किया गया था. किंतु करीब दो घंटे बाद अपरान्ह 2 बजे मरीज के परिजनों को उसकी मशीन के भीतर ही हार्टअटैक से मौत हो जाने की जानकारी दी गई. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने इस पैथालॉजी लैब में जमकर हंगामा मचाया. साथ ही इस पैथालॉजी लैब के संचालक डॉ. प्रकाश कोठारी के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई.
मिली जानकारी के मुताबिक तिवसा तहसील अंतर्गत पालवाडी गांव निवासी 58 वर्षीय संजय निलकंठ रिठे को विगत लंबे समय से कमर दर्द की शिकायत दी. ऐसे में वे अपने इलाज हेतु बुधवार की सुबह 11 बजे डॉ. भेले के यहां पर आये. जहां से उन्हेें एमआरआय स्कैन के लिए डॉ. प्रकाश कोठारी की पैथॉलॉजी लैब में भेजा गया और वे अपनी बेटी रितिका के साथ इस पैथालॉजी लैब में पहुंचे. जहां पर सबसे पहले उनका ब्लड प्रेशर जांचा गया, जो 160 यानी सामान्य पाया गया. पश्चात उन्हें 12 बजे एमआरआय स्कैनिंग के लिए ले जाया गया. इस समय रितिका भी अपने पिता के साथ एमआरआय कक्ष में मौजूद थी और उसके सामने ही संजय रिठे को एमआरआय स्कैनिंग मशीन में डाला गया. तब रितिका वहीं पर खडी थी. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने रितिका को बाहर जाकर बैठने के लिए कहा. इस समय तक उसके पिता स्कैनिंग मशीन में ही थे. करीब दो घंटे बाद अपरान्ह 2 बजे डॉ. प्रकाश कोठारी ने रितिका को अपने चेंबर में बुलाकर बताया कि, उसके पिता की हृदयाघात के चलते मौत हो चुकी है. रितिका ने यह जानकारी तुरंत अपने भाई व रिश्तेदारों को बतायी, जो दौडते-भागते कोठारी लैब पहुंचे और उन्होंने संजय रिठे की मौत को लेकर डॉ. कोठारी सहित वहां के अन्य डॉक्टरों से पूछताछ करनी शुरू की. किंतु उन्हें कोई समाधानकारक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद संजय रिठे के बेटे शुभम रिठे ने शाम करीब 7 बजे राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि, एमआरआय स्कैनिंग मशीन में डालने से पहले उसके पिता को कोई इंजेक्शन लगाया गया था. शायद यह गलत इंजेक्शन लगा दिया गया. जिसके चलते उसके पिता की मौत हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने तुरंत कोठारी पैथालॉजी लैब पहुंचकर सभी को शांत करवाया. वहीं यह भी तय किया गया कि, जिला शल्य चिकित्सक की निगरानी में संजय रिठे का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.

Back to top button