अमरावतीमहाराष्ट्र

पीडीएमसी में मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप

सोशल मीडिया पर रिश्तेदारों ने वायरल किया अस्पताल का वीडियो

अमरावती /दि. 6– शहर के डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती रहे मरीज की मृत्यु होने से रिश्तेदरों ने तीव्र रोष व्यक्त करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप किया है. इस बाबत वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. रिश्तेदारों के मुताबिक शस्त्रक्रिया के बाद मरीज दो दिन अच्छा था. लेकिन पश्चात संबंधित डॉक्टरों ने फिर से मरीज को देखा ही नहीं और 8 दिनों मे उसकी मृत्यु हो गई.
मोर्शी तहसील के रायपुर निवासी राजेंद्र ससाने (55) नामक व्यक्ति 24 नवंबर को जंगल में गिरने से वह घायल हो गया था. इस कारण रिश्तेदारों ने उसे उसी दिन पीडीएमसी में उपचार के लिए भर्ती किया था. उस समय सिर पर मार लगने से खून की गांठ हो गई थी. डॉक्टरों ने राजेंद्र की जांच कर तत्काल सीटी स्कैन भी करवाया. पश्चात डॉक्टरों ने शस्त्रक्रिया करने कहा. इस कारण महात्मा फुले जनस्वास्थ योजना के तहत शस्त्रक्रिया अस्पताल में की गई. ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया था. वहां पहले दिन वेंटीलेटर लगाया गया था. लेकिन हालत में सुधार दिखाई देने से डॉक्टरों ने वेंटीलेटर निकाल लिया, ऐसा रिश्तेदारों का कहना है. लेकिन पश्चात मरीज को प्रशिक्षू डॉक्टर ही देख रहे थे. संबंधित डॉक्टरों को कॉल करने के बावजूद वे मरीज को देखने नहीं पहुंचे. ऐसे में मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे घर ले जाने कहा गया. लेकिन मरीज की हालत ठीक न रहने से उसे घर नहीं ले जाया गया. डॉक्टरों को एक दफा मरीज की हालत देखने कहा गया, फिर भी कोई भी डॉक्टर उसे देखने नहीं पहुंचा. ऐसे में मंगलवार को राजेंद्र ससाने की मृत्यु हो गई. 5-6 दिनों की कालावधि में डॉक्टरों द्वारा एक बार भी मरीज की जांच किए जाने से और उनकी लापरवाही के कारण ही मरीज की मृत्यु होने का वीडियो रवि वानखडे नामक रील स्टार युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

* डॉक्टरों ने उपचार किया
संबंधित मरीज को डॉक्टरों ने देखा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी वहां डॉक्टर मौजूद दिखाई दे रहे है. संबंधित रिश्तेदारों की हमारे पास कोई शिकायत नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर बदनामी करनेवाला वीडियो वायरल किया गया है.
– डॉ. अनील देशमुख, डीन, पीडीएमसी.

Back to top button