अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एक्झॉन अस्पताल में मरीज की पुलिस के साथ हुज्जतबाजी

मो. आवेस उर्फ एमडी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज

अमरावती/दि.2 – विगत 30 दिसंबर को अलफजर हॉल के सामने मो. आवेस उर्फ एमडी (21, गौस नगर) को किसी ने चाकू मार दिया है और उसका एक्झॉन अस्पताल में इलाज चल रहा है, ऐसी जानकारी मिलने पर गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई गणेश राउत अपने साथ दो सिपाहियों को लेकर मो. आवेस का बयान दर्ज करने व उससे पूछताछ करने हेतु अस्पताल पहुंचे. लेकिन पुलिस को देखते ही मो. आवेस ने अस्पताल में हंगामा मचाना शुरु कर दिया तथा पुलिस के साथ गालीगलौज करते हुए हुज्जतबाजी भी की. पश्चात इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर मो. आवेस के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी को शाम 5 बजे गाडगे नगर पुलिस का दल मो. आवेस से पूछताछ करने हेतु एक्झॉन अस्पताल पहुंचा था. जहां पर पुलिस के दल को देखते ही मो. आवेस ने जोर-जोर से चिखना-चिल्लाना शुरु कर दिया और वह पुलिस वालों के साथ गालीगलौज करने लगा. साथ ही उसने पार्किंग में खडी दुपहिया पर अपना सिर पटककर खुद को चोट पहुंचाने का भी प्रयास किया और पुलिस वालों पर अपनी जेब से पैसे निकाल लेने का झूठा आरोप भी लगाया. जिसके बाद पेशेवर अपराधी रहने वाले तथा हमेशा ही एमडी ड्रग्ज का नशा करने वाले मो. आवेस के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर भादंवि की धारा 309, 294, 506 (ब), 186, 189, मपोका की धारा 110, 112 व 117 तथा पुलिस के खिलाफ भावना निर्माण करने से संबंधित प्रतिबंधक कानून की धारा 3 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button