मरीज सेवक मंगेश ठाकरे बने शतकवीर रक्तदाता
बेटे के जन्मदिन पर किडनी ग्रस्त मरीज की बचायी जान
अमरावती/दि.14-मरीज सेवक के रूप में मरीजों की मदद के लिए दिनरात दौडने वाले तथा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इरसाल नमुने फेम, पत्रकार व हास्य कलाकार मंगेश ठाकरे ने 100 रक्तदान किया. उनके मित्र सचिन कल्लावार ने फोन करके समरीन कौसर नामक किडनी ग्रस्त 17 वर्षीय युवती को बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है, ऐसा सूचित किया था. ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत रहने से तथा फ्रेश डोनर की जरूरत रहने पर मंगेश ठाकरे ने स्वयं जाकर रक्तदान किया. हर साल 15 मई को अपने बेटे मन ठाकरे के जन्मदिवस पर वे रक्तदान करते है. मंगलवार 13 मई को किया गया रक्तदान उनका 100 वां रक्तदान रहा. इसके पूर्व कोरोना काल में उन्होंने 5 बार प्लाज्मा डोनेशन किया था. इरसाल नमुने एकल नाटयप्रयोग के माध्यम से वे लोगों को लाफ्टर टॉनिक देने का काम करते है. इर्विन हॉस्पिटल में 24 घंटे मुस्कान मरीज सेवा फाउंडेशन व दिनेशभाउ बूब रक्तदान समिति की ओर से अपने मित्र परिवार समेत मरीजों की सेवा करते है. उनके कार्यों को देखते हुए पूर्व राज्य मंत्री व विधायक बच्चू कडू, पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर, दिनेश बूब, बालाजी ब्लड बैंक के डॉ.दारा, महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव, शाम शर्मा, सचिन कल्लावार, अमित मोतीवाला, बिट्टूसेठ सलूजा, प्रदीप धुमाले, राजू शहाडे, भैय्या पवार, संजीव देशमुख, वाहिद पटेल, आशुतोष पाटिल ने उनका अभिनंदन किया.