मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२४ – स्थानिय उपजिला अस्पताल में भर्ती रहने वाले मरीजों को 23 अगस्त की रात 9 बजे के दरमियान डॉक्टर ने इंजेक्शन देने के बाद अचानक मरीज को बुखार आ जाने से अस्पताल में सनसनी मच गई थी. जिसमें से दो मरीजों को अमरावती रेफर किया गया था. इसमें से बेलोना निवासी सौरभ दंडाले (21) इस युवक की मौत हो गई, लेकिन हमने हमेशा के ही इंजेक्शन देकर इलाज किया, ऐसा डॉक्टर का कहना है. गलत इंजेक्शन देने से मरीज को रिएक्शन होने का आरोप मरीज के रिश्तेदारों ने लगाया है.
डेंग्यू, टाइफाईड जैसे बीमारियों ने मोर्शी तहसील में सिर उठा लिया है. जिसके चलते सभी अस्पताल हाउसफुल हो गए है. मोर्शी शहर का उपजिला अस्पताल किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहता है. अस्पताल में अनेक पद रिक्त रहने के चलते अस्पताल में कुछ भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. ग्रामीण अस्पताल का नामकरण उपजिला अस्पताल होने के बावजूद भी सुविधा न होने के कारण बहुत से मरीजों को अमरावती रेफर किया जाता है.