अमरावती

हाथ पर प्लास्टर होने पर भी मरीजों की सेवा जारी

डॉ. संजय रोडे कर रहे कर्तव्य का पालन

अमरावती/दि.3 – अमरावती व नांदगांपेठ में पिछले 30 वर्षो से डॉ. संजय रोडे अपना कर्तव्य का पालन कर मरीजों को स्वास्थ्य सेवा दे रहे है. डॉ. संजय रोडे का दहिसाथ चौक में अस्पताल है और बालाजी प्लॉट में वे रहते है तथा उनका नांदगांव पेठ के झंडा चौक में भी अस्पताल है. विगत 30 वर्षो से वे निरंतर सेवा दे रहे है. 27 मई 2020 को नांदगांव पेठ अपना अस्पताल बंद कर वे अमरावती की ओर आ रहे थे. नांदगांव पेठ टोल नाके पर छह हमलावरों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था.
जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गए थे और उनका हाथ टूट गया था. ईश्वर की कृपा से वे बच गए 28 मई को उनके हाथ का ऑपरेशन किया गया था. उसके पश्चात कोरोना का कहर शहर में शुरु हुआ जिसमें उन्होंने हाथों पर प्लास्टर होने के बावजूद भी अपनी स्वास्थ्य सेवा जारी रखी. 23 जनवरी 2021 को फिर उनके हाथ का ऑपरेशन कर प्लेट डाली गई और प्लास्टर लगाया गया. अपने हाथ में प्लास्टर रहने के बावजूद भी वे समाज के प्रति स्वास्थ्य सेवा देकर अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे है.

Back to top button